MBA Placement : इस IIM में 100 फीसदी प्लेसमेंट, माइक्रोसॉफ्ट ने 2 छात्रों को दिए 54-54 लाख के पैकेज

MBA Placement : आईआईएम मुंबई का कैंपस प्लेसमेंट इस बार शानदार रहा है. यहां रिकॉर्ड 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. जुलाई 2023 में ही नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग इन इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग (NITIE) से आईआईएम मुंबई बने इस संस्थान में माइक्रोसॉफ्ट ने मोटा प्लेसमेंट पैकेज दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने दो छात्रों को 54-54 लाख रुपये का पैकेज दिया है.

आईआईएम मुंबई में इस साल कुल 480 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है. जिसमें 377 छात्र और 103 छात्राएं हैं. प्लेसमेंट ड्राइव में 198 कंपनियों ने हिस्सा लिया. जो पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी अधिक था. पिछले साल प्लेसमेंट के लिए 180 कंपनियां आई हैं.

आईआईएम मुंबई की प्लेसमेंट अधिकारी वर्तिका श्रीवास्तव के अनुसार, साल 2025 बैच के टॉप 10 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट प्रति वर्ष 47.5 लाख रुपये के औसत सैलरी पैकेज पर हुआ है. जबकि, टॉप 20 फीसदी को 41.2 लाख और टॉप 50 फीसदी को 34.1 लाख प्रति वर्ष पैकेज प्लेसमेंट पैकेज मिला है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में सलरी पैकेज में 5 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है.

इन सेक्टर में मिली जॉब

इस साल एक्सेंचर सहित कई कंपनियों ने आईआईएम मुंबई के स्टूडेंट्स की हायरिंग की है. एक्सेंचर ने 41 छात्रों को 45.37 लाख प्रति वर्ष की सैलरी पर जॉब दी. PWC इंडिया ने 18 छात्रों को नौकरी दी और PWC यूएस एडवाइजरी ने 10 छात्रों को हायर किया. फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में इस साल 80 प्लेसमेंट हुए हैं. जो कि पिछले साल की तुलना में 130 फीसदी बढ़ा है. जबकि रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेसमेंट में पिछले साल की तुलना में 47.73 प्रतिशत बढ़ा है. जो कि ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल फर्स्ट बिजनेस मॉडल में उछाल को दर्शाता है

Leave a Comment